Deoghar : जिला कांग्रेस कार्यालय में हूल दिवस मनाया गया. जिला उपाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की उपस्थिति में वीर सिदो-कान्हू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सभी से उनके आदर्शों को अपनाने को कहा गया. मौके पर मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने कहा कि संथाल की पुण्यभूमि से हूल का शंखनाद अन्याय और दासता से मुक्ति की विजय गाथा है.
नौ सिपाहियों की हत्या के बाद शुरू हुआ था संथाल विद्रोह
नगर अध्यक्ष रवि केशरी ने कहा कि आज के दिन ही नौ सिपाहियों की हत्या हुई थी, जिसके बाद संथाल विद्रोह शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि इस महान क्रांति में बीस हजार लोगों ने भाग लिया था. इस दिन को आदिवासियों के संघर्ष और अंग्रेजों के हाथों मारे गए बीस हजार लोगों की याद में मनाया जाता है.
सिदो-कान्हू और चांद-भैरव को याद कर मनाया जाता हूल दिवस
रवि केशरी ने कहा कि झारखंड में इस दिन को रणबांकुरे सिदो-कान्हू और चांद-भैरव को याद कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर एनएसयूआई के रवि वर्मा, सैफ दानिश, अनिरुद्ध चौबे सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.