New Delhi : अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनायेगी, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर देशभर में प्रतिबंध लगाया जायेगा. कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र) ने यह घोषणा की है.
Teju,
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) June 30, 2025
In our party, the High Command isn’t a one-man show. It’s a structured, democratic leadership, not a personality cult. Roles are defined, decisions are deliberated and the system matters.
Now, let’s talk about your party.
Who is the BJP’s high command?
Most of your… https://t.co/rcjS2Vu6w2
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार संघ की आलोचना करते रहे हैं आरएसएस पर देश को बांटने के आरोप लगा चुके हैं. प्रियांक खड़गे ने आरएसएस पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की बात कह कर सियासी बहस छेड़ दी है.
प्रियांक खड़गे ने आरोप लगाते हुए पूछा कि देश में नफरत कौन फैला रहा है, कौन सांप्रदायिक हिंसा के लिए जिम्मेदार है, कौन संविधान बदलने की बात कर रहा है? प्रियांक खड़गे ने कहा कि आरएसएस अपनी राजनीतिक शाखा भाजपा से क्यों नहीं पूछता कि देश में बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है, पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ.
प्रियांक ने कहा कि संघ के लोग समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. सत्ता में आने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत RSS पर प्रतिबंध लगा देंगे, उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, आईटी आदि सभी जांच एजेंसियां विपक्ष के पीछे पड़ी हुई है.
उन्होंने पूछा कि सरकार(मोदी) आरएसएस की जांच क्यों नहीं करती. उनके पास पैसा कहां से आ रहा है. हर बार संघ के लोग हेटस्पीच और संविधान बदलने की बात कहकर कैसे बच जा रहे हैं.
मामला यह है कि प्रियांक खड़गे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को जवाब देने के क्रम में एक्स पर पोस्ट कर आरएसएस पर हमलावर हुए. दरअसल सूर्या ने कांग्रेस हाईकमान को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे पर सवाल उठाये थे. इस पर प्रियांक ने सवाल दागा कि भाजपा हाईकमान कौन है?
प्रियांक खड़गे ने आरोप लगाया कि जब हालात गंभीर हो जाते हैं, तो प्रधानमंत्री संसद नहीं जाते. वे आरएसएस को रिपोर्ट करने के लिए नागपुर जाते हैं. उन्होंने तेजस्वी सूर्या को चुनौती दी कि तुम ऊंची आवाज में कहो, मुझे आरएसएस की ज़रूरत नहीं है, मैं चुनाव जीत सकता हूं.