आदिम जनजाति को नहीं मिला राशन तो होगा आंदोलन: कन्हाई सिंह

Latehar: बरवाडीह प्रखंड के जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि अगर प्रखंड के आदिम जनजाति (पीवीटीजी) समुदाय के लाभुकों को शीघ्र राशन नहीं मिला तो 10 अप्रैल के बाद आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड के आदिम जनजाति समुदाय के राशन कार्डधारियों को पिछले दो माह से राशन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में नावाडीह, चुगरु, हरातू, जुरूहार, हेदेहास ,व मुर्गीडीह समेत आसपास के दर्जनों गांवों के लोग प्रखंड कार्यालय का घेराव भी किया था. उन्होंने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि को एक आवेदन सौंपा और दो महीने का अनाज मुहैया करने की मांग की थी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें फरवरी व मार्च माह का राशन नहीं मिला है. उनका परिवार इसी राशन पर निर्भर हैं. राशन नहीं मिलने के कारण वे भुखमरी के कगार पर हैं. इसे भी पढ़ें-बिना">https://lagatar.in/worked-continuously-among-people-without-taking-leave-sanjay-seth/">बिना

छुट्टी लिए लोगों के बीच निरंतर काम किया : संजय सेठ

क्या कहा प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने

इस संबंध में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि ने कहा कि पीवीटीजी परिवारों को पैकेट (प्लास्टिक के बोरी) में पैक करके अनाज मुहैया कराया जाता है. पैकिंग करने वाला सामान उपलब्ध नहीं होने के कारण उन लोगों को अनाज मुहैया नहीं हो पा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी पत्राचार किया गया है. कहा गया है कि अपने स्तर से मैनेज करके अनाज को पैकेट में पैक करे. उन्होंने कहा कि 10 अप्रेल से पहले तक सभी लोगों को अनाज मुहैया करा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-दो">https://lagatar.in/former-mla-paul-surin-and-naxalite-jetha-kachhap-found-guilty-hearing-on-sentencing-on-april-10/">दो

लोगों की हत्या का मामला : पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप दोषी करार
[wpse_comments_template]