जीता तो लोकसभा में युवाओं का बनेंगे आवाज : संजय मेहता

निर्दलीय प्रत्याशी ने शुभम संदेश कार्यालय में की खास बातचीत Hazaribagh: निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता रविवार को शुभम संदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान खास बातचीत में उन्होंने बताया कि हम विद्यार्थियों के साथ सरकार खिलवाड़ करती आ रही है. हमारी आवाज लोकसभा में एक बार भी नहीं उठायी गयी. यहां के विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई करने के बाद अपने बक्से में सर्टिफिकेट रखकर घूम रहे हैं. इसको लेकर विद्यार्थियों ने सहयोग राशि देकर खुद अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. पूरे हजारीबाग रामगढ़ के विद्यार्थी सहयोग कर रहे हैं. चुनाव जीतने के विद्यार्थियों की आवाज बनकर लोकसभा में विद्यार्थियों की समस्या को रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आज बड़कागांव में कई कंपनियां हैं, लेकिन पढ़े-लिखे युवाओं को नहीं रखा जा रहा है. ये बाहरी लोगों को रखना ज्यादा पसंद करती हैं. कई कंपनियां होने के बावजूद हजारीबाग लोकसभा के विद्यार्थी भटक रहे हैं. मेहता ने यह भी बताया कि जयराम महतो के डर से पूरे राज्य में खलबली मची हुयी है. इसलिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. हजारीबाग में भी नेताओं में खलबली मची हुई है. अगर हमारी जीत होती है तो हजारीबाग की जनता को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/16-fire-vehicles-deployed-to-extinguish-the-massive-fire-in-bsnl-campus-of-ranchi-it-will-take-more-than-24-hours-to-control-it/">रांची

के बीएसएनएल कैंपस में लगी भीषण आग को बुझाने में लगे 16 दमकल वाहन, काबू पाने में लगेंगे 24 घंटे से ज्यादा समय
[wpse_comments_template]