Search

रांची के बीएसएनएल कैंपस में लगी भीषण आग को बुझाने में लगे 16 दमकल वाहन, काबू पाने में लगेंगे 24 घंटे से ज्यादा समय

Ranchi : जिले के मेसरा ओपी क्षेत्र के जुमार नदी के पास स्थित बीएसएनएल कैंपस में रविवार की दोपहर भीषण आग गई. आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पूरा बीएसएनएल कार्यालय काले धुएं से भर गया, आकाश भी काला काला नजर आ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया सका. अग्निशमन विभाग की 16 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पिछले कई घंटों से लगी हुई हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पालटा ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी तत्परता से आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 24 घंटे से ज्यादा समय लग सकता है.

बीएसएनएल कार्यालय कैंपस में रखे स्पेयर पार्ट में लगी आग

बीएसएनएल कार्यालय कैंपस में रखे स्पेयर पार्ट में पहले आग लगी. जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. केबल में आग लगने की वजह से आग की लपटें तेज हो गईं. वही केबल में आग लगने के बाद आग बीएसएनल परिसर में मौजूद झाड़ियों मे फैल गई, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सदर थाना की पुलिस और बीआईटी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और बुझाने की कोशिश करने लगी.बीएसएनएल में काम करने वाले कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार आग की भयावहता को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ होगा. हालांकि फिलहाल इसका आकलन नहीं हो पाया है, इसलिए कुछ भी साफ नहीं है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका भी पता अभी तक नहीं लग पाया है.
Follow us on WhatsApp