
रांची के बीएसएनएल कैंपस में लगी भीषण आग को बुझाने में लगे 16 दमकल वाहन, काबू पाने में लगेंगे 24 घंटे से ज्यादा समय

Ranchi : जिले के मेसरा ओपी क्षेत्र के जुमार नदी के पास स्थित बीएसएनएल कैंपस में रविवार की दोपहर भीषण आग गई. आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पूरा बीएसएनएल कार्यालय काले धुएं से भर गया, आकाश भी काला काला नजर आ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया सका. अग्निशमन विभाग की 16 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पिछले कई घंटों से लगी हुई हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पालटा ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी तत्परता से आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 24 घंटे से ज्यादा समय लग सकता है.