इग्नू में नर्सिंग सेवाओं के प्रबंधन कौशल पर नया पाठ्यक्रम शुरू

Ranchi : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधन कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जुलाई 2025 सत्र से एक नया शैक्षणिक पाठ्यक्रम शुरू किया है. इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के प्रबंधन कौशल को विकसित करना है ताकि वे बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें.इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 तक इस पाठ्यक्रम में नामांकन करा सकते हैं. पाठक्रम शुल्क 8000 रूपये होगी. 

 

प्रवेश हेतु पात्रता 

सेवारत व्यक्ति जिन्होंने 10+2 के बाद तीन वर्षीय यूजी डिप्लोमा (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी - जीएनएम) पूरा कर लिया है तथा 3 वर्ष का अनुभव है और आरएनआरएम के रूप में पंजीकृत हैं.या 
सेवारत व्यक्ति जिन्होंने 4 वर्षीय यूजी डिग्री (बीएससी नर्सिंग) पूरी कर ली है तथा 2 वर्ष का अनुभव है और आरएनआरएम के रूप में पंजीकृत हैं

 

पाठक्रम की नामांकन प्रक्रिया:

आवेदन पत्र भरने के लिए "NEW REGISTRATION" बटन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.

उपयोगकर्ता नाम 8 से 16 अक्षरों के बीच होना चाहिए और पासवर्ड अल्फान्यूमेरिक (संख्या और अक्षर दोनों) होना चाहिए, जिसकी लंबाई 8 से 16 अक्षरों के बीच होनी चाहिए.

सभी जानकारी भरने के बाद "SUBMIT" बटन पर क्लिक करें.

आपके उपयोगकर्ता नाम को तुरंत ईमेल और SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

उम्मीदवारों को 500 रुपये की पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा.

यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है, तो आपको एक ईमेल के माध्यम से कार्यक्रम शुल्क का भुगतान करने के लिए सूचित किया जाएगा.

आप अध्ययन केंद्र के लिए 3 विकल्प दे सकते हैं.


आवश्यक दस्तावेज़:

 

स्कैन की गई फोटो 

स्कैन की गई हस्ताक्षर

10वीं की अंक तालिका की स्कैन की गई प्रति 

प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र 

अनुभव प्रमाण पत्र 

श्रेणी प्रमाण पत्र 

इस नए पाठ्यक्रम के माध्यम से इग्नू ने नर्सिंग क्षेत्र के पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है ताकि वे अपनी प्रबंधन क्षमता को और बेहतर बना सकते हैं. पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी इग्नू के आधिकारिक पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध है.