ने 5.18 लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 8.29 लाख बरामद)
खबर पर हाईकोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान
बता दें कि अदालत ने अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. जिसमें नक्शा पास करने के लिए निर्धारित राशि से 30 प्रतिशत अधिक राशि की वसूली की जाती है. पूर्व में सुनवाई के दौरान अदालत ने नगर निगम में नक्शा पास करने पर रोक लगायी है. जो फिलहाल जारी है. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-alamgir-said-8004-cases-registered-under-pocso-cyber-and-ndps-act-in-3-years/">बजटसत्र : आलमगीर ने कहा, 3 साल में पोक्सो, साइबर और NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुए 8004 मामले [wpse_comments_template]