जरूरी खबर, 1 जून से बदल जायेंगे कई नियम, जिसका आप पर पड़ेगा सीधा असर

LagatarDesk : एक जून से देश में कई नियम बदलने वाले हैं.जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा. इस नियम में चेक पेमेंट, सिलेंडर के दाम, स्मॉल सेविंग इंटरेस्ट रेट, बैंकों के आईएफएससी कोड, गोल्ड हॉलमार्किंग, जीमेल से जुड़े नियम सहित इनकम टैक्स में असर पड़ेगा. यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक या सिंडिकेट बैंक के ग्राहक हैं तो 1 जून आपके लिए काफी अहम है. 1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट से जुड़े नियम बदलने वाले हैं. जबकि केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफएससी कोड  बदलने वाले हैं.

1 जून से बदलेगा चेक से पेमेंट करने का तरीका

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है. बैंक ने 1 जून से ग्राहकों के ​लिए पॉजिटिव पे कंफर्मेशन अनिवार्य कर दिया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए यह फैसला लिया है. पॉजिटिव पे सिस्टम 2 लाख या इससे अधिक अमाउंट का चेक इश्यू करने पर होगा. इस नये नियम के तहत कोई ग्राहक जब चेक जारी करेंगे, तो उन्हें अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी. चेक पेमेंट से पहले इन डिटेल को बैंक क्रॉस-चेक करेगा. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पायी जाती है तो बैंक उस चेक को कैंसल कर सकते हैं.

30 जून से बदल जायेंगे IFSC कोड

केनरा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 जुलाई से बैंक का IFSC कोड बदल जायेगा. यानी कैनरा बैंक का पुराना IFSC कोड 30 जून तक ही काम करेगा. सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों को नया IFSC कोड अपडेट करने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है. ग्राहक नया IFSC कोड केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं. बता दें कि कैनरा बैंक में सिंडीकेट बैंक का विलय हो चुका है.

1 से 6 जून तक इनकम टैक्स की वेबसाइट नहीं करेगी काम

अगर आप इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की तैयारी कर रहे है, तो खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. 1 जून से 6 जून 2021 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग सर्विस काम नहीं करेगी. बता दें कि 7 जून को इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लांच होने वाला है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने टैक्सपेयर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. बता दें कि यह पोर्टल पहले की वेबसाइट से बिल्कुल अलग होगा. लेकिन इसमें टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने आसानी होगी. इसमें कई नये फीचर्स होंगे. www.incometaxindiaefiling.gov.in">http://www.incometaxindiaefiling.gov.in">www.incometaxindiaefiling.gov.in

से नये पोर्टल www.incometaxgov.in">http://www.incometaxgov.in">www.incometaxgov.in

पर माइग्रेशन का काम पूरा हो गया है.

बदल जायेंगे जीमेल से जुड़े नियम

गूगल 1 जून से बड़ा बदलाव करने वाला है. 1 जून से गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटो अपलोड नहीं होगा. 1 जून से काफी कुछ बदलने वाला है. गूगल के मुताबिक, 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जायेगा. इस स्पेस में जीमेल के ईमेल और फोटो भी शामिल हैं. इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है. अगर आपको 15GB से अधिक स्पेस की जरुरत होगी तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे.

रसोई सिलेंडर के दाम में हो सकता है बदलाव

 एक जून से एलपीजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है. तेल कंपनियां हर महीने रसोई गैस के नये रेट जारी करती हैं. हालांकि कई बार कंपनियां महीने में दो से तीन बार भी बदलाव करते हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि 1 जून को ही नयी कीमतें जारी हों. कई बार कीमत में बदलाव नहीं होता है.

स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के इंटरेस्ट रेट में बदलाव

PPF, NSC, KVP और सुकन्या समृद्धि जैसी Small Saving Schemes की ब्याज दरों में भी बदलाव होगा. सरकार हर तीन महीने में स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम की इंटरेस्ट रेट लागू की जाती हैं. 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में नयी ब्‍याज दरें जारी की गयी थीं, जिसे 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया गया था. अब 30 जून को फिर से नयी ब्‍याज दरें लागू की जा सकती है.

15 जून से लागू होंगे गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम

केंद्र सरकार ने हॉलमार्किंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने 15 जून 2021 तक इसे टाला है. 16 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम लागू होंगे. यानी 16 जून से देश में केवल हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही बिकेगी. देशभर में अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने की तारीख कई बार बढ़ायी जा चुकी है. जनवरी से ही यह नियम लागू होना था. लेकिन कोरोना के कारण इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 1 जून कर दी गयी थी. फिर से इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है.

[wpse_comments_template]