धनबाद में 12वीं की छात्राओं ने रिजल्ट को लेकर किया सड़क जाम, पुलिस पहुंची

Dhanbad: धनबाद में बुधवार को 12वीं की छात्राओं ने खराब रिजल्ट को लेकर रणधीर वर्मा चौक को जाम किया. इसमें श्री श्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय, पीके रॉय कॉलेज और बीएसएस महिला कॉलेज की छात्राएं शामिल थीं. देखें वीडियो-   https://www.youtube.com/watch?v=_sJ9fww5oxU

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/rjd-protested-on-rising-inflation-demonstrated-by-loading-bikes-on-handcart/123005/">रांची

में बढ़ती महंगाई पर राजद ने जताया विरोध, ठेले पर बाइक लादकर किया प्रदर्शन

किसी सेमेस्टर का परीक्षा नहीं लिया गया

छात्राओं का आरोप है कि कोरोना काल में किसी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं ली गयी. फिर भी अनेक छात्राओं को फेल कर दिया गया. वे बिना किसी सेमेस्टर की परीक्षा के फेल किये जाने का विरोध कर रही थीं. उन्होंने कहा कि भेदभाव की नीति नहीं चलेगी. उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए हमलोग सड़क पर उतरे हैं. सड़क जाम किए जाने से यातायात बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर मौके पर यातायात पुलिस पहुंची और जाम को हटाने में लग गयी. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">

 राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट  किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल
[wpse_comments_template]