के अवसर पर कुंडहित प्रखंड के बनकाटी गांव में होली">https://lagatar.in/tmcs-complaint-to-election-commission-about-pm-modis-visit-to-temple-of-matua-community-in-bangladesh/43528/">होली
मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं ने ठुमके भी लगाए. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटूल ने किया. इसके बाद भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ने कोरोना की गाइडलाइन को दरकिनार कर कार्यक्रम कराया. कोरोना का नया स्ट्रेन धीरे-धीरे बढ़ रहा है और नए केस में रोज बढ़ोतरी है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम की इजाजत कैसे मिल गई, सवाल उठाना तो लाजिमी हो जाता है. इसे भी पढ़ें : बेलगाम">https://lagatar.in/the-car-collided-with-the-truck-in-the-back-two-brothers-died/43524/">बेलगाम
कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, दो सगे भाईयों की मौत
होली और अन्य पर्व को लेकर 20 मार्च को जारी हुई थी गाइडलाइन
20 मार्च को ही गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से होली, सरहुल, शबे-बारात, नवरात्रि, ईस्टर आदि को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. जिलेभर में होली मिलन समारोह के नाम भीड़ जुटायी गयी. प्रशासन भीड़ और आयोजन से बेखबर रहा. इससे सरकार का आदेश बस कागज पर ही रह गया.एसडीएम ने सार्वजनिक समारोह के आयोजन पर लगाया था प्रतिबंध
अनुमंडल पदाधिकारी- एसडीएम द्वारा जारी मुख्य सचिव गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड रांची के पत्र के आलोक में एक आदेश जारी किया गया था. इधर समाजसेवी जयंत बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी. उन्होंने कुंडहित के बनकाटी गांव में होली मिलन समारोह के आयोजनकर्ता और उदघाटन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. https://lagatar.in/rahul-gandhis-question-what-did-the-central-government-do-to-wipe-the-tears-of-tea-garden-workers/43525/https://lagatar.in/the-car-collided-with-the-truck-in-the-back-two-brothers-died/43524/