दो साल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की व्यक्तिगत हैसियत बेमिसाल बढ़ी : आलोक दूबे

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस के निलंबित नेता आलोक दूबे ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 10 लोगों से दो साल बेमिसाल के नारे लगवा रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी के लिए पिछला दो साल संघर्षपूर्ण, दोषपूर्ण और असंतोष का भाव रहा है. यहां तक कि पार्टी का जनाधार भी कमजोर हुआ है. 2 साल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की व्यक्तिगत हैसियत में एवं पारिवारिक सदस्यों की हैसियत में बेमिसाल बढ़ोत्तरी हुई है. जन घोषणा पत्र में जनता से किए हुए वायदे को पूरा करने की चुनौती तो दूसरी ओर, सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना यही महत्वपूर्ण कार्य संगठन का होता है. और इन दोनों कार्यों में प्रदेश अध्यक्ष विफल रहे हैं. यहां तक कि संगठन की कार्यशैली पर पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में भी चर्चा हुई थी और हमारे नेता राहुल गांधी ने भी संगठन के कार्यों को लेकर टिप्पणी की थी. प्रदेश अध्यक्ष जब कभी भी मुख्यमंत्री के पास जाते हैं, अपने किसी स्वजातीय या रिश्तेदार के ट्रांसफर -पोस्टिंग के लिए जाते हैं या फिर आरपीएन सिंह के चहेते को बोर्ड या निगम में स्थान दिलाने के लिए जाते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष को डुमरी उपचुनाव से दूर रखें सीएम

लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में गुटबाजी को बढ़ावा मिला. पूरे प्रदेश में अराजकता बढ़ी है. नाराजगी है,आक्रोश है. मारपीट हो रही है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों के पुतले तक जलाये गये हैं. सरकार में 17 विधायकों के साथ गठबंधन में होने के बावजूद किसी भी योजना का नाम कांग्रेस के विभूतियों के नाम पर अंकित नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष डुमरी उपचुनाव में प्रचार करने गये तो वहां भी स्थिति खराब हो सकती है. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश अध्यक्ष को डुमरी उपचुनाव से दूर रखें, वरना हार का सामना करना पड़ेगा.

प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दिल्ली कूच करेगा

कहा कि वे देश में यह पहले प्रदेश अध्यक्ष होंगे, जिन्होंने अपने ही विधायकों को जेल भेजने का काम किया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पूरे राज्य में कहीं भी प्रदेश अध्यक्ष के 2 साल कार्यकाल को लेकर उत्साह देखने को नहीं मिला. डॉ गुप्ता ने कहा कांग्रेस जनों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दिल्ली कूच करेगा. इसे भी पढ़ें – कैग">https://lagatar.in/pm-should-open-his-mouth-on-cag-report-get-agencies-to-investigate-congress/">कैग

की रिपोर्ट पर मुंह खोलें पीएम, एजेंसियों से जांच करवाएं : कांग्रेस
[wpse_comments_template]