19 सितंबर को रिटायर हो जायेगा भारतीय वायुसेना का सुपरसोनिक जेट मिग-21

New Delhi :   भारतीय वायुसेना (IAF) का सबसे पुराना सुपरसोनिक जेट ऐतिहासिक लड़ाकू विमान मिग-21 रिटायर होने जा रहा है. खबरों के अनुसार 19 सितंबर 2025 को मिग-21  को अलविदा कह दिया जायेगा.

 

 

जानकारी दी गयी है कि चंडीगढ़ एयरबेस पर 23 स्क्वाड्रन (पैंथर्स) एक खास समारोह में मिग-21 को विदाई दी जायेगी. मिग-21  को 1963 में पहली बार भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था.    

 


अहम बात यह है कि  बार-बार हो रहे हादसों की वजह से मिग-21 को उड़ता ताबूत भी कहा जाने लगा था.  इसके रिटायर होने से वायुसेना की ताकत 29 स्क्वाड्रनों की जायेगी. यह 1965 के युद्ध के समय से भी कम है. 


 
मिग-21 सोवियत यूनियन (अब रूस) का बनाया हुआ लड़ाकू विमान है.  भारत का पहला सुपरसोनिक जेट मिग-21   ध्वनि की गति से तेज उड़ सकता था. 874 मिग-21 विमानों को वायुसेना में शामिल किया गया था, जिनमें से  लगभग 600  विमानों का भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)  ने निर्माण किया.

!!customEmbedTag!! 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें