कैंसर पीड़ित से मिलकर इरफान अंसारी ने इलाज में मदद करने का किया वादा, होली भी मनाई

Jamtara: होली को त्योहार में जहां नेता अपने में व्यस्त रहते हैं, वहीं जामताड़ा विधायक कैंसर पीड़ित से मिलने पहुंच गये. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए होली के माहौल में खरनी गांव पहुंच गये. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित राधे सिंह से मिले.

बताया जाता है कि कैंसर पीड़ित राधे सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वे इलाज कराने में भी असमर्थ हैं. ऐसे समय में विधायक इरफान अंसारी उनसे मिलने पहुंचे. परिवार वालों से मिलकर भरोसा दिलाया. कहा कि राधे जी का समुचित इलाज मैं स्वयं कराऊंगा. जो भी खर्च लगेगा वह मैं दूंगा. मैं भगवान तो नहीं लेकिन राधे जी को एक नया जीवन देने का प्रयास करूंगा.

इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-haris-meeting-with-hari-on-the-occasion-of-holi-holi-begins-in-devnagari/43313/">देवघर:

होली के अवसर पर हरि का हर से मिलन, देवनगरी में होली शुरू

खुश रहने की दी सलाह

इरफान ने परिवार को हर तरह से मदद करने की बात कही. वहीं वे राधे के परिवारवालों के साथ होली भी मनाये. एक दूसरे को रंग लगाकर होली की ढेर सारी बधाइयां दीं. कहा कि जीवन में खुश रहने से आधी बीमारी खत्म हो जाती है. इसलिए आपके जीवन में खुशियां लाने के लिए आपके बीच आया हूं.

इसे भी पढ़ें-नालंदा">https://lagatar.in/a-horrific-road-accident-in-nalanda-8-people-dead/43317/">नालंदा

में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत