जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ ने जेकेएस कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज में आजसू छात्र संघ ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज के छात्रों ने आजसू छात्र संघ जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर दिया. छात्रों का कहना था की यूजी प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा 30 मार्च से शुरू होने वाला है. इसके अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र सुनिश्चित कर दिया गया है इसी क्रम में जेकेएस कॉलेज का परीक्षा केंद्र दूसरे जिले में दे दिया गया है. कॉलेज का परीक्षा केंद्र 28 किमी दूर सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई कॉलेज में दिया गया है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-fix-the-arrangements-at-the-booths-by-april-20-dc/">साहिबगंज

: बूथों पर 20 अप्रैल तक व्यवस्था दुरुस्त कर लें- डीसी
इस कारण कई छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. शहर के अन्य ऐसे भी महाविद्यालय है जिसके आस-पास 5 किलोमीटर के दूरी पर दूसरा महाविद्यालय है उसके बाबजूद होम सेंटर देकर परीक्षा करवाया जा रहा है लेकिन अन्य कुछ महाविद्यालय के छात्रों के साथ भेद भाव किया जा रहा है. कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक को छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है ये अपने घमंड में छात्रों के भविष्य को बिगाड़ने में लगे हुए है. परीक्षा केंद्र परिवर्तित नहीं होता तो आंदोलन के लिए तैयार रहे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-biggest-priest-of-tribal-nature-their-tradition-and-culture-is-incomparable-cgm/">किरीबुरु

: आदिवासी प्रकृति की सबसे बडे़ पुजारी, इनकी परम्परा व संस्कृति बेमिसाल : सीजीएम

जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में बागबेड़ा के युवक की मौत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/ACCIDENT-LOGO-1-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटा पिगमेंट के पास हुए सड़क दुर्घटना में बागबेड़ा गणेश नगर निवासी 21 वर्षीय अंकित कुमार सिंह की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है पर परिजनों ने सोमवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी. अंकित मध्यप्रदेश में काम करता था. वह छुट्टी पर घर आया हुआ था. अंकित के पिता कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे है. अंकित रविवार रात 10 बजे घर से यह कहकर निकला की थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. 20 मिनट बाद अंकित के साथी ने फोन किया की दोनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है. दोनों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-biggest-priest-of-tribal-nature-their-tradition-and-culture-is-incomparable-cgm/">किरीबुरु

: आदिवासी प्रकृति की सबसे बडे़ पुजारी, इनकी परम्परा व संस्कृति बेमिसाल : सीजीएम

अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिरी बाइक 

कन्हैया सिंह ने बताया कि अंकित और उसका साथी एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. बाइक अंकित का साथी चला रहा था. इसी बीच पिगमेंट गेट के पास बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने अंकित को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अंकिर बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/land-businessman-attacked-advocate-in-dhanbad-court/">धनबाद

कोर्ट में जमीन कारोबारी ने किया अधिवक्ता पर हमला

सेमेस्टर 2 की छात्राओं के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, केयू से शिकायत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/JSR-Gadbadi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के बीकॉम सेमेस्टर 2 की छात्राओं के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. सेमेस्टर 2 की कई छात्राएं ऐसी है जिनके एडमिट कार्ड में विषय गलत लिखा गया है जिससे छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर सोमवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के नाम साकची स्थित शाखा कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-dc-held-a-meeting-with-representatives-of-political-parties-2/">गढ़वा

: डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
यूनियन के अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेजुएट कॉलेज में बीकॉम सेमेस्टर 2 की कई छात्राओं के एडमिट कार्ड में विषय गलत लिखा हुआ है. परीक्षा भी नजदीक है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से विषय बदलने का आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tribal-youngsters-unity-kolhan-celebrated-mage-milan-ceremony-at-gandhi-maidan/">चाईबासा

: आदिवासी यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान ने गांधी मैदान में मनाया मागे मिलन समारोह

मुसाबनी : कापड़गादी घाट समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Musabani-Kapadgadi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Musabani (Sanat Kumar Pani)जादूगोड़ा मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति की ओर से सोमवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें रक्त संग्रह के लिए ब्लड बैंक जमशेदपुर एवं वॉलेंटियर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ. रक्तदान शिविर में विधायक संजीव सरदार ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित हुए. 23 युनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें टोटन सरदार, उमेश सरदार, विनोद मुंडा, दामू नायक, संग्राम सिंह, देव पुरान, श्रीधर साहा, दिनेश सरदार, देवनाथ सिंह, नरेश कुमार, धनंजय कुमार, हरे राम पंडित, रमेश सिंह आदि रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें : विदेशी">https://lagatar.in/cyber-cell-raid-in-ranchi-regarding-foreign-connections/">विदेशी

कनेक्शन को लेकर रांची में CID साइबर सेल की छापेमारी
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार, सचिव लखीपदो सिंह, कोषाध्यक्ष मंनोरंजन सिंह, मुख्य पुजारी अनिल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य गिरोस सरदार, रामेश्वर सरदार, तरूण कुमार महापात्र, असिम सिंह, सुकुमार सिंह, केदार सिंह व अन्य स्वयंसेवी सदस्यों का सहयोग रहा. संस्था के अध्यक्ष दिनेश सरदार की ओर सभी रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक जमशेदपुर तथा वॉलेंटियर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. [wpse_comments_template]