कृपया ध्यान दें: 10 और 11 सितंबर को टाटानगर–जम्मू तवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी
जमशेदपुर : …और 2 सेकेंड में ध्वस्त हो गई टाटा स्टील कोक ओवन की एक यूनिट
Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : टाटा स्टील ने सोमवार की दोपहर बाद 3:20 बजे अपने कोक ओवन फैसिलिटी में एक प्रचलित इकाई को ध्वस्त कर दिया है. इस इकाई को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया और कहीं कोई दिक्कत नहीं आई. आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए 2 सेकेंड में पूरी यूनिट को ध्वस्त कर दिया गया. इकाई को ध्वस्त करने के लिए पूरे प्रबंध किए गए थे. सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया था कि कोई भी कोक ओवन फैसिलिटी की तरफ न जाए. उस इलाके को पूरी तरह निर्जन करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अंजाम दी गई. इसे भी पढ़ें : यात्रीगण">https://lagatar.in/passengers-please-note-on-10th-11th-september-tatanagar-jammu-tawi-express-will-run-till-amritsar-only/">यात्रीगण
कृपया ध्यान दें: 10 और 11 सितंबर को टाटानगर–जम्मू तवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी
कृपया ध्यान दें: 10 और 11 सितंबर को टाटानगर–जम्मू तवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी