Search

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 10 और 11 सितंबर को टाटानगर–जम्मू तवी एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी

Ranchi: उत्तर रेलवे के फिरोज़पुर मंडल के अंतर्गत बाड़ी ब्राह्मन रेल्वे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कुछ बदलाव किया गया है. रांची रेल मंडल से होकर परिचालित होने वाली सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस और टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 11 सितमबर को अमृतसर तक ही जाएगी. वहीं 12 और13 सितंबर को जम्मू तवी के स्थान पर अमृतसर से प्रस्थान करेगी. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-powerful-cctv-cameras-will-soon-be-installed-in-the-city-number-plates-of-vehicles-can-be-identified/">जमशेदपुर

: शहर में जल्द लगाए जाएंगे पावरफुल सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के नंबर प्लेट की हो सकेगी पहचान

जम्मू तवी के स्थान पर अमृतसर से प्रस्थान करेगी

ट्रेन संख्या 18309 सम्बलपुर –जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 10 सितम्बर को जम्मू तवी के स्थान पर अमृतसर तक ही जाएगी. ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) 11सितम्बर को जम्मू तवी के स्थान पर अमृतसर तक ही जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी - टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 12 सितम्बर को जम्मू तवी के स्थान पर अमृतसर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी - सम्बलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 13 सितम्बर को जम्मू तवी के स्थान पर अमृतसर से प्रस्थान करेगी. इसे भी पढ़ें–सुनीता">https://lagatar.in/seema-patras-daughter-met-sunita-khakha-sunita-has-accused-seema-of-harassment/">सुनीता

खाखा से मिली सीमा पात्रा की बेटी, कहा- ‘हमारा घर टूटने से बचा लो’
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp