: शिशु-विद्या मंदिर में उत्साहपूर्वक मना मातृ-पितृ पूजन दिवस
जमशेदपुर : करनडीह में निकाली गई स्वच्छता सह ट्रैफिक जागरूकता रैली
Jamshedpur (Ratan Singh) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को करनडीह में स्वच्छता सह ट्रैफिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत दक्षिण करनडीह द्वारा आयोजित इस रैली में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. इस दौरान महिलाओं ने करनडीह दक्षिण पंचायत भवन से लेकर प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाली और जगह-जगह सफाई अभियान भी चलाया. दुकानदारों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की गई, साथ ही कचड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. महिलाओं ने कई स्थानों को नो पार्किंग जोन के रूप में भी चिन्हित किया और टेंपो व बस चालकों को उक्त स्थान पर वाहन न खड़ा करने के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mother-father-worship-day-celebrated-with-enthusiasm-in-shishu-vidya-temple/">चांडिल
: शिशु-विद्या मंदिर में उत्साहपूर्वक मना मातृ-पितृ पूजन दिवस
: शिशु-विद्या मंदिर में उत्साहपूर्वक मना मातृ-पितृ पूजन दिवस