: पटमदा की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म में महेंद्र महतो दोषी करार
10 जनवरी को चस्पा किया था इस्तेहार
कदमा पुलिस ने 10 जनवरी 2023 को गुरमुख सिंह मुखे के घर पर कोर्ट के आदेश पर इस्तेहार चस्पा किया था. सरदार गुरमुख सिंह मुखे पर कदमा की रहने वाली एक महिला ने 5 नवंबर 2022 को हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया था. घटना के बाद महिला की ओर से विडीयो फुटेज भी कदमा पुलिस के सुपुर्द किया गया था. मामला थाने तक पहुंचने के बाद से ही गुरमुख सिंह मुखे फरार हो गया है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-jewelery-worth-rs-6-lakh-stolen-from-cell-workers-house-police-caught-thief/">नोवामुंडी: सेलकर्मी के घर से 6 लाख के जेवरात की हुई चोरी, पुलिस ने चोर को पकड़ा [wpse_comments_template]