जमशेदपुर : सुंदरनगर में खेली गयी फूलों की होली, विधायक ने की शिरकत

Jamshedpur :  सुंदरनगर मारवाड़ी महिला समिति की ओर से कल्याण मंडप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर फूलों की होली खेली गयी. मौके पर मौजूद लोग अपने-अपने घरों से फूल लेकर पहुंचे हुये थे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. होली मिलन समारोह में विधायक ने समाज के लोगों को बधाई दी और सभी से एकजूट होकर रहने की भी अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-work-of-suspension-of-mango-bridge-started-the-police-lost-their-sweat-in-removing-it/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

इन्होंने दिया सक्रिय योगदान

होली मिलन समारोह को सफल बनाने में अशोक अग्रवाल, मधु बांकरेवाल, सीमा अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, संगीता काबरा, श्रद्धा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, दिनेश साह, किशन महेश्वरी, संजय काबरा, राजा बांकरेवाल आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-except-state-bank-no-work-was-done-on-the-first-day-of-the-strike-in-all-public-sector-banks-insurance-sector-and-post-offices/">जमशेदपुर:

स्टेट बैंक को छोड़ सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों, बीमा सेक्टर व डाकघरों में हड़ताल के पहले दिन नहीं हुआ कोई काम
[wpdiscuz-feedback id="c1xewe8e06" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]