: हादसे में दो पुलिस पदाधिकारी घायल
रात के समय लघुशंका करने निकली थी घर से
मामले में कहा गया था कि घटना 30 मई 2021 को घटी थी. घटना की रात 10 बजे नाबालिग लड़की अपने मामा के घर पर थी. इस बीच वह लघुशंका करने के लिये अपने घर से बाहर निकली हुई थी. इस बीच ही महेंद्र महतो ने उसे दबोच लिया था और उसे लेकर लोवाडीह गांव की तरफ चला गया और दुष्कर्म किया था.मूलरूप से बंगाल की रहने वाली है नाबालिग लड़की
नाबालिग लड़की मूल रूप से बंगाल के कुदा की रहने वाली है. वह बचपन से ही अपने मामा के घर पर रहती थी. वहां से वह पढ़ाई-लिखाई करती थी. घटना के बाद नाबालिग लड़की ने घटना की जानकारी अपने मामा को दी थी. इसके बाद मामला पटमदा थाने में दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी महेंद्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/10-lakh-prize-militants-absconding-in-68-cases-tilkeshwar-gop-and-suraj-arrested/">रांची: 68 मामलों में फरार 10 लाख के इनामी उग्रवादी तिलकेश्वर गोप व सूरज गिरफ्तार [wpse_comments_template]