Jamshedpur (Ashok Kumar) : सिदगोड़ा और आजादनगर थाना क्षेत्र में दो पुलिस अधिकारी सड़क हादसे में शुक्रवार को घायल हो गये. घायलों में आजादनगर थाना में पदस्थापित एएसआइ कामेश्वर पांडेय और आजादनगर ट्रैफिक थाना के एएसआइ नित्या कुमार शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में लाया गया था.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टायर गोदाम में लगी आग
बाइक और कार के धक्के से हुये घायल
आजादनगर थाना क्षेत्र के जेसू भवन के पास एएसआइ कामेश्वर पांडेय चेकिंग अभियान में शामिल थे. इस बीच ही एक बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बताया गया कि बाइक सवार दोनों युवक घटना के बाद बाइक से उतरकर फरार हो गये. वहीं पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. इधर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पास ट्रैफिक थाना के एएसआइ नित्या कुमार ड्यूटी पर थे. इस बीच ही एक कार के धक्के से वे घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सरकारी जमीन बेचने पर एसएसपी से शिकायत

