Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से गई मां सरस्वती की पूजा अर्चना. सरस्वती पूजा में छोटी-छोटी बच्चियां साड़ी पहनकर स्कूलों में पूजा करने आई थी. गुवा के विभिन्न स्कूलों, गुवा बाजार, कल्याण नगर, कैलाश नगर, रेलवे मार्केट, बिरसानगर टू सहित अन्य जगहों पर भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : फदलोगोड़ा में पहली बार आयोजित टुसू मेला में दिखी परंपरा की झलक
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


श्रद्धालुओं ने मां विद्यादायिनी को पुष्पांजलि अर्पित कर धूप,दीप जलाकर मन्नत मांगी. इस दौरान 108 बेल पत्र से हवन की गई. पूजा संम्पन्न होने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कल्याण नगर में खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. गुवा के कई पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. विदित हो कि पिछले दो वर्षों के बाद सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में ग्रामीण बच्चों ने साबित की प्रतिभा, जिले में डिंपी तिवारी अव्वल