जमशेदपुर : मॉर्निंग वॉकर ग्रुप ने महिलाओं के बीच किया साड़ी का वितरण

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित बागुनहातु आदिवासी रूतुई गुंडई (एआरजी) स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के अध्यक्ष एसबी राणा के नेतृत्व में शनिवार को जरुरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी एवं छाता का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के अधिकारियों और सक्रिय सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-shubham-sandesh-a-daily-newspaper-organized-a-free-health-checkup-camp-on-its-first-anniversary/">चक्रधरपुर

: दैनिक अखबार शुभम संदेश ने अपनी पहली वर्षगांठ पर लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर चंदन मिश्रा, सुरेंद्र दास, कमल नमता, लालटू डे, के लाल, रवि सावैंय, शंकर राव, अनुभव, ललित साहू, प्रभात सिंह, मधुसूदन, चंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, मधु बाउरी, पी पाल, रविंदर मास्टर, तारा बागती, बनारसी, गणेश बागती, सेवक, रामप्रसाद, राजा, गजेंद्र, श्रेष्टा रजत शर्मा, रंजीत राय, संदीप, सोनू देव निषाद, पीके महतो, रुपेश, सुमित पाल, धनेश्वर, बब्बन, मूजमदार, अर्जुन राव एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रवि सवैया ने किया. [wpse_comments_template]