Chakradharpur (Shambhu Kumar) : दैनिक अखबार शुभम संदेश के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग बीस किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नलिता पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को शिविर लगा. सामाजिक संस्था हेल्थ सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सूर्या नर्सिंग होम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार अभिषेक ने उपस्थित होकर मरीजों की नि:शुल्क जांच की. यहां हड्डी रोग से संबंधित मरीजों के अलावे चर्म रोग, मौसमी बीमारी व अन्य बीमारियों से पीड़ित महिला-पुरूषों ने जांच कराई. इसके अलावे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नलिता के विद्यार्थी भी अपना स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे. शिविर में कुल 126 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इससे पहले शिविर का शुभारंभ नलिता पंचायत की मुखिया आंति सामड, डॉक्टर कुमार अभिषेक, समाजसेवी गौरी शंकर महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान मौजूद महिला-पुरूषों व बच्चों को बीमारियों से बचाव संबंधित भी जानकारी दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने बीएलओ व सुपरवाइजर संग की बैठक
शिविर में ये रहे मौजूद
नलिता पंचायत भवन में लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सूर्या नर्सिंग कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार अभिषेक, हेल्थ सोसायटी के सचिव सह समाजसेवी गौरी शंकर महतो, नलिता पंचायत की मुखिया आंति सामड, समाजसेवी विनय कुमार सामड, जन रक्षा संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक पंडित महतो, जन रक्षा संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार तांती, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामड, समाजसेवी पंचायत समिति सदस्य रविन्द्र डांगिल, शुभम संदेश अखबार के पश्चिमी सिंहभूम जिले के ब्यूरो चीफ सुकेश कुमार महतो, चक्रधरपुर के ब्यूरो इंचार्ज शंभू कुमार के अलावा सूर्या नर्सिंग होम की नर्स अनमिका सोय, भाग्यश्री प्रधान, आरती बोदरा, मेघा रानी प्रधान, ललिता लागुरी, रिंकी कुमारी, सुषमा सुंडी, तिलोत्मा महतो, मंजू कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी बालेश्वर महतो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आपसी विवाद में की गई थी आकाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
दूर-दराज गांव के ग्रामीणों ने कराई जांच
दैनिक अखबार शुभम संदेश की ओर से नलिता पंचायत भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान नलिता व आसपास गांव के दूर-दराज क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे थे. जहां नलिता, कायदा, किमीरीदा, बुरुनलिता, हेसेलकुटी, बिंडसरजम, कुरमुंडा के अलावे भरनिया पंचायत के टोकलो, गुंजा, जनटा समेत अन्य गांव से लोग स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे थे.
समय पर इलाज नहीं कराने के कारण बढ़ रही बीमारियां : डॉ कुमार अभिषेक
नलिता पंचायत भवन में शुभम संदेश अखबार की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अभिषेक ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर बेहतर इलाज नहीं कराये जाने के कारण लोगों में बीमारियां बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण समय पर इलाज नहीं करा पाते हैं. साथ ही स्कूली बच्चों का भरण-पोषण नहीं हो पाता है. सरकार को सुदूरवर्ती क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा पर बेहतर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शुभम संदेश की ओर से इस तरह का स्वस्थ्य शिविर लगाया जाना काफी सराहनीय है.
Leave a Reply