: डकैतों के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, मुख्य सरगना समेत नौ गिरफ्तार
23 से थमेगा वर्षा का दौर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले तीन तीनों तक वर्षा एवं वज्रपात का दौर जारी रहेगा. 21 एवं 22 मार्च को उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी हिस्से तथा उससे सटे कुछ क्षेत्रों में आंशिक एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 23 को आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन वर्षा नहीं होगी. उस दिन से मौसम शुष्क होगा. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षापात दुमका के मसानजोर में रिकार्ड की गई. वहां 84 एमएम वर्षा हुई. जबकि हजारीबाग में 75.6 एमएम, जरमुंडी में 74.3 एमएम तथा पाकुड़ में 51.5 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-organized-workshop-on-leadership-and-administrative-capacity-enhancement/">जमशेदपुर: नेतृत्व व प्रशासनिक क्षमता वृद्धि विषय पर युवा ने किया कार्यशाला आयोजित [wpse_comments_template]