Jamshedpur : संत मेरी स्कूल ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन का द्वितीय पद ग्रहण समारोह आयोजित

Jamshedpur (Anand Mishra) : बिष्टुपुर स्थित संत मेरी स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ओएसएम) का द्वितीय वर्ष पद ग्रहण समारोह का गुरुवार को आयोजन किया गया. समारोह में संयुक्त सचिव अमृता ने स्वागत भाषण करते हुए सभी का परिचय प्रस्तुत किया. पद ग्रहण करने वाले नए समिति सदस्यों को फादर वर्नन डिसूजा ने प्रेरणा दी और सामाजिक कार्यों के लिए महीने में एक बार करने के सुझाव दिए. शिक्षिका निभा सिन्हा ने भी टीम को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व छात्रों को अपने लक्ष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की शुभकामनाएं दीं. इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर">https://lagatar.in/aman-sahu-lodged-in-palamu-jail-was-shifted-to-giridih-central-jail/">गैंगस्टर

अमन साहू को पलामू जेल से गिरिडीह सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट

शपथ ग्रहण समारोह में इनकी सराहनीय भूमिका रही

सिस्टर इलीना और सिस्टर एलिजा ने भी नई टीम को बधाई दी और उन्हें भविष्य में अपने लक्ष्य हासिल करने का आशीर्वाद दिया. शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में ओएसएम अध्यक्ष गुरुशरण सिंह, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त कोषाध्यक्ष, मीडिया और कार्यक्रम प्रबंधन समिति के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. समिति ने एसोसिएशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. साथ ही नये और पुराने पूर्व छात्रों के बीच एक मजबूत संबंध बनाने पर बल दिया. साथ ही बताया कि स्कूल के वर्तमान छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन और जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. संगठन के उपाध्यक्ष मनजोत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. [wpse_comments_template]