
गैंगस्टर अमन साहू को पलामू जेल से गिरिडीह सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट

Palamu (Ranchi) : पलामू जेल मे बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. पिछले कुछ दिनों से अमन गैंग के गुर्गो की गतिविधि काफी बढ़ गयी है, जिसको देखते हुए डीजीपी ने यह कर्रवाई का आदेश दिया. अमन साहू की गिरिडीह सेंट्रल जेल में शिफ्टिंग के साथ यहां अपराध बढ़ सकता है. कारा प्रशासन के लिए अमन को यहां रखना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अमन जेल से ही अपना गैंग चलाता रहा है. जहां-जहां अमन को शिफ्ट किया जाता है, वह वहां से ही अपने अपराध के कारोबार को संचालित करने लगता है. जेल से ही अमन ने विभिन्न जिलों के व्यवसायियों को धमकी देने और रंगदारी वसूलने का भी काम किया है. जब उसे गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जा रहा था, तब भी वह शांत नहीं बैठा था. उसने जेल में फोन उपलब्ध कराने और कई तरह की छूट की मांग को लेकर तत्कालीन जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी और जेलर प्रमोद कुमार पर दबाव बना रहा था. गौरतलब है कि बुधवार को एनआईए की टीम ने भी अमन साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.