: वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रथम पीएचडी प्रवेश परीक्षा (जेडब्ल्यूयूआरईटी) में शामिल हुईं 90 परीक्षार्थी
मांझी परगना महाल झामुमो की बी टीम
पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि मांझी, परगना, महाल, असेका, हूल बैसी आदि आदिवासी गावों में झामुमो की बी टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं. गांव में नशापान, अंधविश्वास, डायन प्रथा, ईर्ष्या द्वेष, आदिवासी महिला विरोधी मानसिकता आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण अपना बहुमूल्य वोट को हंडिया दारु, चखना एवं रूपयों में बेंच रहे हैं. झामुमो इसको बढ़ावा देकर गांव-समाज को बर्बाद करने पर तुला है. जो जनतंत्र, संविधान, कानून, मानव अधिकार आदि नहीं मानते हुए निर्दोष आदिवासियों को डंडोम (जुर्माना), बारोन (सामाजिक बहिष्कार), डान पनते (डायन प्रताड़ना) आदि के अन्यायपूर्ण और हिंसक कार्यों में फंसा कर रखते हैं. उन्होंने जागरूक लोगों से ऐसे लोगों की इमरजेंसी से सीधे-साधे आदिवासियों को बचाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-students-of-rvs-engineering-college-selected-in-daikin-airconditioning/">जमशेदपुर: आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों का डाइकिन एयरकंडिशनिंग में चयन
30 जून को कोलकाता रैली में शामिल होने की अपील
उन्होंने लोगों से कहा कि सेंगेल द्वारा आहूत विश्व सरना धर्म कोड जनसभा, 30 जून कोलकाता चलो, की तैयारी पूरी है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में दिन के 1:00 बजे तक हजारों आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा एवं हथियार तीर धनुष, गाजा बाजा के साथ शामिल होंगे. उक्त धर्म कोड सभा में अदिवासियों के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गुलामी से आजादी की जनक्रांति का शंखनाद किया जाएगा. करो या मरो की तर्ज पर 2023 में सरना धर्म कोड की मान्यता आंदोलन को सफल बनाया जाएगा. उन्होंने मणिपुर हिंसा रोकने की दिशा में जरूरी कदम उठाने की अपीलक . जिससे हिंसा की आग अन्य राज्यों में नहीं फैले. सेंगेल कोर कमेटी की विशेष बैठक में सोनाराम सोरेन, बिमो मुर्मू, सुमित्रा मुर्मू ,बिरसा मुर्मू, तिलका मुर्मू एवं ज़ूम मीटिंग के माध्यम से 5 प्रदेशों के नेतागण शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-the-fear-of-his-wife-the-businessman-created-a-false-story-of-robbery/">जमशेदपुर: व्यापारी ने पत्नी के डर से रच डाली लूट की झूठी कहानी [wpse_comments_template]