जमशेदपुर : भाजपा के महाधरना में राज्य सरकार व जिला प्रशासन रहा निशाने पर, सीबीआई जांच की मांग

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कदमा के शास्त्रीनगर में हिंसा में भाजपा व हिंदुवादी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद से आंदोलनरत महानगर भाजपा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर विरोध जताया. धरना का नेतृत्व सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत जिला के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा संघर्ष की उपज है. कार्यकर्ता तानाशाही एवं दमन से घबराने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. लेकिन इससे कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं. “जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है”. जब तक भाजपा एवं हिंदुवादी नेताओं को न्याय नहीं मिल जाता है. तब तक अन्याय के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-national-handball-player-drowned-in-subarnarekha-river-police-engaged-in-search/">जमशेदपुर

: स्वर्णरेखा नदी में डूबा पूर्व नेशनल हैंडबॉल प्लेयर, तलाश में जुटी पुलिस

सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे कार्यकर्ता

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जुल्म की एक इंतेहां होती हैं. यहां तो जुल्म की सीमा पार कर गई है. निर्दोष कार्यकर्ताओं को सुबह-सबेरे घरों में दबिश देकर उठाया गया. मानो वो बड़े आतंकवादी हों. जो लोग शहर में मौजूद नहीं थे. उन्हें भी घटना में शामिल बताया गया. भाजपा नेता अभय सिंह, सुधांशू ओझा सरीखे नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उक्त नेता शहर में नहीं थे. फिर भी उन्हें आरोपी बनाया गया. सारा कुछ सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने किया. जबकि रामनवमी के पहले से ही जिला प्रशासन की भूमिका निष्पक्ष नहीं रही. घटना के बाद प्रशासनिक कार्रवाई एक पक्षीय हुई है. जिससे निर्दोष लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की. कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जुल्म के खिलाफ सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-25-elephants-again-entered-lugahara-asti-in-bengal/">बहरागोड़ा

: लुगाहारा में बंगाल के अस्ती से फिर आ घुसे 25 हाथी

वरीय पदाधिकारियों से पर्यवेक्षण कराने की मांग

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि घटना के पहले एवं बाद में जिला प्रशासन की दवाब में की गई कार्रवाई से भाजपा व हिंदुवादी नेताओं को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने इस पूरे मामले का पर्यवेक्षण पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से कराने की मांग की. साथ ही कहा कि घटना के बाद भाजपा की जांच कमिटी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए निर्दोष लोगों का नाम केस से हटाने की मांग की थी. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक ऐसा नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-broke-out-in-a-bike-parked-in-the-parking-lot-of-mango-sufi-apartment-four-bikes-burnt-to-ashes/">जमशेदपुर

: मानगो सूफी अपार्टमेंट के पार्किंग में खड़ी बाइकों में लगी आग, चार बाइक जलकर खाक

कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है पार्टी- सांसद

घरना की अध्यक्षता करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कार्यकर्ता अपने को अकेला नहीं समझें. पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. कदमा के शास्त्रीनगर हिंसा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. समय रहते त्वरित कदम नहीं उठाया गया. जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हो गई. वहीं स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि झारखंड सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. एक वर्ग को खुश करने के लिए दमनकारी रास्ता अख्तियार कर रही है. इससे भाजपा कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं. सरकार के गलत एवं दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/hearing-on-the-petition-of-g-krishnaiahs-wife-in-sc-court-issued-notice-to-bihar-government-and-anand-mohan/">SC

में जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने बिहार सरकार व आनंद मोहन को जारी किया नोटिस

सुरक्षा में तैनात थी पुलिस, ड्रोन से हुई निगरानी

[caption id="attachment_630663" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/dron-camera-1.jpeg"

alt="" width="1600" height="1200" /> समाहरणालय के गेट पर तैनात पुलिस व ड्रोन से वीडियोग्राफी करता युवक[/caption] महानगर भाजपा के धरना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर दो मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं प्रभारी एडीएम दीपू कुमार ने गेट का मुआयना किया तथा सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. दूसरी ओर ड्रोन कैमरे से धरना की रिकार्डिंग की गई. हालांकि भाजपाइयों की ओर से सड़क जाम एवं हंगामा जैसी कोई गतिविधि नहीं की गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-selection-process-of-players-for-eklavya-athletics-training-center-begins/">चाईबासा

: एकलव्य एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू

डेढ़ घंटे में समाप्त हो गया धरना

[caption id="attachment_630667" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/water-suply.jpeg"

alt="" width="1600" height="1200" /> धरनास्थल पर रखा पानी का जार[/caption] महानगर भाजपा की ओर से समाहरणालय के समक्षा सोमवार को दिया गया धरना डेढ़ घंटे में ही समाप्त हो गया. सुबह 11 बजे धरना की शुरुआत हुई. 11.45 बजे प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश धरना स्थल पर पहुंचे. उनका भाषण समाप्त होने के बाद धरना खत्म हो गया.  धरनास्थल पर मंच का निर्माण किया गया था. साथ ही कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए तंबू लगाया गया था. साथ ही जगह-जगह कूलर एवं पंखे लगाए गए थे. वहीं कार्यकर्ताओं के लिए पानी का जार रखा गया था. वहीं भाजपा नेता निरज सिंह की ओर से पानी का टैंकर धरनास्थल पर रखा गया था. मुख्य वक्ताओं के बोलने के बाद डेढ़ घंटे में ही धरना समाप्त हो गया. धरना में मुख्य रुप से चंद्रशेखर मिश्रा, महानगर प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, विनोद सिंह, जटाशंकर पांडेय, देवेंद्र सिंह, विकास सिंह, निर्भय सिंह, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, सुबोध झा, भरत सिंह समेत विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sajids-dead-body-found-drowned-in-subarnarekha-river-400-meters-away-from-the-spot/">जमशेदपुर

: घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर मिला स्वर्णरेखा नदी में डूबे साजिद का शव 
[wpse_comments_template]