Ranchi: पीएम कुसुम कंपोटेंट के तहत किसानों को सिंचाई के लिए ऑफग्रिड सोलर पंप सेट का वितरण और उसे जेरेडा द्वारा लगाया जा रहा है. ऐसी सूचना आ रही है कि कुछ अज्ञात ठग इस योजना के नाम पर पंप दिलाने के लिए किसानों को बहला-फुसलाकर ऑनलाइन राशि जमा करने को कहा जा रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. सभी को सूचित किया जाता है कि सोलर पंपसेट प्राप्त करने के लिए वे केवल बैंक ड्राफ्ट निदेशक जेरेडा के नाम से ही बनवाकर जिला कार्यालय में आवेदन सहित निर्धारित राशि भरकर प्रपत्र जिला स्तरीय गठित समिति से अनुशंसा कराते हुए जमा कराएं. इसके बाद जेरेडा से चयनित एजेंसी और संवेदक के माध्यम से सोलर पंपसेट लगाया जाएगा. इसे पढ़ें- खर्च">https://lagatar.in/officers-should-show-speed-in-spending-develop-tribal-villages-chief-secretary/">खर्च
करने में तेजी दिखाएं अधिकारी, जनजातीय गांवों का करें विकास : मुख्य सचिव इन नंबर से रहें किसान सावधान: ज्रेड निदेशक केके वर्मा ने नंबर जारी करके किसानों से अपील किया है कि अगर इन नंबरों से कोई मैसेज आए तो सावधान हो जाएं. मोबाइल नंबर 8158988249, 8597855858, 7584969373, 9729461669, 7634895405, 9973564366, 8002613302, 9631013803,9315533907, 8757501940, 8276011713, 8002613302 पर शिकायत कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cgm-honored-six-children-including-mangal-soy-winner-of-the-planet-of-art-2022/">किरीबुरू
: “द प्लेनेट ऑफ आर्ट 2022” के विजेता मंगल सोय समेत छः बच्चों को सीजीएम ने किया सम्मानित जेरेडा निदेशक केके वर्मा ने किसानों से अपील किया है कि अगर किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो वे इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 0651-2241161 या परियोजना निदेशक इंजीनियर 700431906 पर संपर्क किया जा सकता है. [wpse_comments_template]