Ranchi : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, रांची के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षक होमगार्ड के रूप में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की जा रही है. पूर्व निर्धारित आवेदन तिथि 15 जून से 30 जून 2025 तक थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं और नेटवर्क बाधाओं के कारण कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए थे.
उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए गृह रक्षा चयन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पुनः खोला जाए. अब अभ्यर्थी 9 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक फिर से www.recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.इससे पहले जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया था या आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके थे, उन्हें भी एक और अवसर प्रदान किया गया है.