Ranchi: तीन जुलाई का दिन झारखंड के लिए काफी अहम है. इस दिन राजधानी के साथ गढ़वा को एक बड़ी सौगात मिलेगी. इस दिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शंखा से खजुरी तक के नेशनल हाईवे का उद्घाटन करेंगे.
यह हाईवे गढ़वा बाइपास के नाम से भी जाना जाता है और इसका निर्माण लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसी दिन गडकरी रातू रोड के फ्लाइओवर का भी उद्घाटन करेंगे.
रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे साबित होगा मील का पत्थर
रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य छह अलग-अलग चरणों में किया जाना है. पहले चरण में रांची से कुरु तक का कार्य पूरा हो गया है, जबकि दूसरे चरण में शंखा से खजूरी तक का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इस हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने से झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात की सुविधा में सुधार होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य की क्या है अब तक की प्रगति
• पहले चरण में रांची से कुरु तक का कार्य पूरा हो गया है.
• दूसरे चरण में शंखा से खजूरी तक का निर्माण कार्य 1129.28 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है.
• तीसरे चरण में खजूरी से यूपी के विंढमगंज तक का कार्य 15 सितंबर तक किया जाना है, जिसकी लागत 1436.49 करोड़ रुपये है.
• चौथे चरण में भोगु से शंखा तक का निर्माण कार्य 9 नवंबर 2025 तक किया जाना है, जिसकी लागत 1517.87 करोड़ रुपये है.
• पांचवें चरण का निर्माण कार्य उदयपुर से भोगु तक 9 अक्टूबर 2026 तक 1436.80 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है.
• छठे चरण का निर्माण कार्य कुरु से उदयपुरा तक 1274 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है, जिसका निर्माण कार्य सितंबर 2025 से शुरू किया जाएगा.