Ranchi: झारखंड के नये मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह 23 जुलाई को सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. हाईकोर्ट द्वारा राजभवन को इससे संबंधित भेजी गयी सूचना के आलोक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अनुशंसा के आलोक में राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश को झारखंड के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया था. केंद्र सरकार द्वारा इससे संबंधित गजट अधिसूचना 14 जुलाई को प्रकाशित करायी गयी थी. इसमें इस बात का उल्लेख किया गया था कि मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी.