JSSC-CGL पेपर लीक मामलाः जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Ranchi: जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपी विवेक रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. सीआईडी की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. गुरुवार को तीन आरोपियों की जमानत अर्जी पर कोर्ट फैसला सुनाएगा. इसे भी पढ़ें -केंद्रीय">https://lagatar.in/three-employees-of-the-postal-department-suspended-on-the-orders-of-the-union-minister/">केंद्रीय

मंत्री के आदेश पर डाक विभाग के तीन कर्मी निलंबित, एक को काम से निकाला
अब तक 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
इससे पहले 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. मामले में सीआईडी ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले में अब तक दो आरोपी गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के खिलाफ जांच पूरी करते हुए सीआईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
दोनों चार्जशीटेड आरोपी इंडियन रिजर्व बटालियन-8 गोड्डा के जवान
दोनों चार्जशीटेड आरोपी गौरव कुमार और अभिलाष कुमार इंडियन रिजर्व बटालियन-8 गोड्डा के जवान हैं. गौरतलब है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद ही पेपर लीक का मामला सामने आया था.
अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया था
पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन कर परीक्षा रद्द करने और सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. जिस पर राज्य सरकार ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया था. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/three-employees-of-the-postal-department-suspended-on-the-orders-of-the-union-minister/">केंद्रीय

मंत्री के आदेश पर डाक विभाग के तीन कर्मी निलंबित, एक को काम से निकाला