Lagatar desk : बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें वो एक बेहद खतरनाक और आक्रामक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. करणवीर का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस से जबरदस्त तारीफें बटोर रहा है.
सिला में विलेन के रूप में करणवीर मेहरा
जब भी बॉलीवुड में किसी दमदार विलेन की बात होती है, दर्शक एक प्रभावशाली और डरावना किरदार देखने की उम्मीद करते हैं. करणवीर मेहरा की नई फिल्म ‘सिला’ में उनका किरदार ‘जहराक’ इन उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है.करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया है, जिसमें वह लहूलुहान शरीर, लंबे बिखरे बाल, और हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर गुस्सा, आंखों में आग और शरीर पर खून के धब्बों के साथ वह एक क्रूर योद्धा की छवि में दिख रहे हैं.
करणवीर का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
अपने लुक को शेयर करते हुए करणवीर ने कैप्शन में लिखा-खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफइस एक लाइन ने दर्शकों को उनके किरदार की गहराई और भयावहता का अंदाजा दे दिया है. फैंस ने इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया है और कई ने उन्हें अब तक का सबसे दमदार लुक बताया है.
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन
‘सिला’ का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में लीड रोल में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब नजर आएंगे. लेकिन दर्शकों की नजरें सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा के खलनायक अवतार पर टिकी हैं.
‘जहराक’ लाएगा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट
करणवीर का किरदार ‘जहराक’ फिल्म की कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आता है. फिल्म में वह न सिर्फ एक खतरनाक विलेन होंगे, बल्कि कहानी के इमोशनल और एक्शन हिस्सों को भी गहराई देंगे. उनका किरदार बेहद ‘इंटेंस’, ‘डार्क’ और ‘शॉकिंग’ है
संगीत में भी होगी दमदार
फिल्म की कहानी समीर जोशी ने लिखी है और डायलॉग्स आरंभ एम. सिंह ने संगीत की ज़िम्मेदारी अंकित तिवारी, सचेत-परंपरा, श्रेयस पुराणिक और एलेक्सिया एवलिन जैसे म्यूजिक डायरेक्टर्स के पास है. ये सभी कलाकार पहले भी कई हिट गाने दे चुके हैं, जिससे फिल्म के संगीत को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.