Koderma: वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने स्वीप कोषांग के तहत प्रेस वार्ता किया. पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने जिलेवासियों से पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. कहा कि इसके लिए फेसबुक लाइव और मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. वन प्रमंडल पदाधिकारी (FDO) ने कहा कि इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान चलाने, रात्रि चौपाल करने, मतदाता जागरुकता रथ चलाने और स्कूल में मतदाता जागरुकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है.">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/koderma/">
(कोडरमा से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत
लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें FDO ने कहा की इसके तहत पेटिंग, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. मेंहदी प्रतियोगिता कराने के साथ-साथ मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. पदाधिकारी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भी मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक करने की बात कही. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर आरती सिन्हा, लिपिक पंकज कुमार और मीडियाकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-28-candidates-filled-the-form-for-the-post-of-zip-member/">कोडरमा:
जिप सदस्य पद के लिए 28 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा [wpse_comments_template]