कृष्णा -कश्मीरा की शादी की 13वीं सालगिरह, आरती सिंह ने शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्टर कॉमेडियन और कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह  की शादी को  आज 13 साल पूरे हो गए हैं .इस खास मौके पर कृष्णा की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

 

आरती सिंह का खास पोस्ट


आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा और कश्मीरा की कई खूबसूरत तस्वीरें  शेयर  की है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - शादी के 13 साल और साथ में 19 साल तमाम मुश्किलों के बावजूद आप दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. भाई और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक. भगवान आपको आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से बचाएं. परिवार को हमेशा एकजुट रखें. अभी तो कई साल बाकी हैं. जय माता दी. पोस्ट पर फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं.

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी


कृष्णा और कश्मीरा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर जोड़ी हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2007 में फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ के सेट पर हुई थी. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी.

जुड़वां बच्चों के माता-पिता


कपल को साल 2017 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बेटे हुए. कृष्णा और कश्मीरा अक्सर अपने बच्चों और फैमिली लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर करते रहते हैं.आपको बता दे  की कृष्णा अभिषेक  कॉमेडी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शोज़ में अपने किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया. वहीं कश्मीरा शाह एक  एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता हैं, जो हिंदी फिल्मों और रियलिटी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं.हाल ही में यह जोड़ी कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में भी साथ नजर आई, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.