झारखंड विधानसभा में कुर्ता फाड़ हंगामा

  • हजारीबाग में रामनवमी में डीजे पर प्रतिबंध के विरोध में सदन में भाजपा का हंगामा
  • सदन में उत्तेजित होकर भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने फाड़ लिया अपना कुर्ता
  • क्या झारखंड में हिंदू होना गुनाह है, क्या हमलोग तालिबान में रहते हैं- मनीष
  • डीजे पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट की साउंड और समय सीमा के निर्देश का हो रहा पालन- मिथिलेश
  • भाजपा विधायक सदन में लगाते रहे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे
  • तालिबान शब्द पर कांग्रेस विधायकों ने जताई आपत्ति, वेल में आए
  • भाजपा वालों को देवी और भगवान नहीं, नगरवधु चाहिए- दीपिका
Ranchi : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को कुर्ता फाड़ हंगामा हुआ. हजारीबाग में रामनवमी जुलूस में डीजे की अनुमति नहीं दिये जाने को लेकर विधानसभा के बाहर और अंदर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. सदन की कार्यवाही के दौरान हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल इतने उत्तेजित हो गये कि उन्होंने वेल में आकर स्पीकर के सामने खड़े होकर अपना कुर्ता फाड़ दिया. उन्होंने कहा कि लगातार हमलोग रामनवमी का मामला उठा रहे हैं. हजारीबाग में 5 हजार लोगों पर प्रशासन ने 107 का मुकदमा दायर कर दिया है. पुलिस डरा रही है. डीजे वाले को धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि डीजे दिए तो ठीक नहीं होगा. विधायक ने कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड में हिंदू होना गुनाह है. क्या हमलोग तालिबान में रहते हैं. मंत्री जी उठकर कह दें कि हमलोग तालिबान में रहते हैं, तो सरकार जैसे रखेगी रहेंगे. निर्दोषों पर दायर एफआईआर वापस लिया जाये. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि डीजे बज सकता है, फिर प्रशासन जान-बूझकर रोक क्यों लगा रहा है. सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आने पर विधायक ने सदन में कुर्ता फाड़ कर विरोध जताया. इस दौरान भाजपा विधायक सदन में जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाते रहे.

हम हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे- भानु

लंच के बाद भी विधानसभा में राम और तालिबान के नाम पर पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक हुई. हजारीबाग, पलामू और चतरा में रामनवमी जुलूस को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि क्या हमलोग तालिबानी शासन में रह रहे है. हजारीबाग के बाद अब पलामू में भी ढोल-ताशा बजाने पर रोक लगा दी गयी है. हम हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि हम भी राम के भक्त हैं, मगर राम के नाम पर ये लोग दंगा कराते हैं. राम के नाम पर ये लोग नाटक करते हैं.

सरकार के इशारे पर जारी हुआ तालिबानी फरमान- मनीष

श्रम विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव पर बोलने के दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में राममवमी की 104 साल पुरानी परंपरा है. लेकिन सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए चलंत डीजे पर रोक लगा दिया है. इसके बाद सदन में तालिबानी शब्द के प्रयोग पर हंगामा शुरू हो गया.

वेल में आ गये कांग्रेस के विधायक

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मनीष जायसवाल का विरोध किया. विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सदन में मुस्लिमों का अपमान तालिबानी कह कर किया जा रहा है. इसके बाद इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला वेल में आ गए. इस दौरान भाजपा विधायकों ने बांग्लादेशी-बांग्लादेशी का शोर किया. उधर मनीष जायसवाल का भाषण जारी था. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज है और झारखंड में दंगा हो रहा है. एनसीआरबी की रिपोर्ट है कि देश में 2021 में 371 दंगे हुए हैं, जिसमें से 100 दंगे सिर्फ झारखंड में हुए हैं.

मैं हिंदू हूं, नगरवधु नहीं- दीपिका

इसके बाद फिर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. दीपिका पांडेय सिंह वेल में आ गईं. कहा कि मैं हिंदू हूं, नगर वधू नहीं हूं. इनकी पार्टी के सांसद ने मुझे नगर वधु कहा है. ये राम, सीता की बात करते हैं, लेकिन इन्होंने मेरा अपमान किया है. मैं मां हूं, बहन हूं, इन्हें देवी और भगवान नहीं चाहिए. इन्हें नगर वधू चाहिए. ये हिंदू नहीं हैं हिंदू के नाम पर नाटक करते हैं.

भाजपा लोगों की भावना को भड़का रही- मंत्री

उधर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा लोगों की भावना को भड़का रही है. हजारीबाग में धरने पर बैठने वाले लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं. हजारीबाग में किसी को नहीं रोका गया है. डीजे और साउंड बजाने पर रोक नहीं है. डीजे की समय सीमा और आवाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन का निर्देश है. हम लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हमारे मुख में भी राम हैं और दिल में भी राम हैं. हम लोग असली राम भक्त हैं. इसे भी पढ़ें – इंटरपोल">https://lagatar.in/interpol-removes-red-corner-notice-against-choksi-rahuls-taunt-on-modi-government/">इंटरपोल

ने चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हटाया, राहुल का मोदी सरकार पर तंज, विपक्ष को ईडी-सीबीआई, मित्र को रिहाई!
[wpse_comments_template]