झरिया में काम के दौरान मजदूर की मौत, मकान मालकिन फरार

Dhanbad : झरिया के इंदिरा चौक के समीप स्थित मकान में काम करने के दौरान एक मजदूर किशोर भुइयां की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वह लोदना 12 नंबर का रहने वाला था. किशोर भुइयां पिछले एक वर्ष से इंदिरा चौक फूलारिबाग स्थित खोखन दा के घर में घरेलू कामगार के रूप में कार्यरत था. घटना के बाद मकान मालकिन घर में ताला बंदकर फरार हो गई.

घटना की खबर पाकर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ इंदिरा चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मजदूर की मौत मकान मालकिन की लापरवाही से हुई है. उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दोषी महिला पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.