Ranchi: बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री किए जाने के मामले की जांच ED ने शुरू कर दिया है. ED ने इस मामले में ECIR 6/2025 दर्ज कर लिया है और इस केस के अभियुक्त इजहार हुसैन से जेल में पूछताछ की अनुमति भी मांगी है. इस मामले में ECIR दर्ज कर एजेंसी ने छापेमारी की थी. जिसे PMLA कोर्ट में केस नंबर 6/2025 मिला है.
ED की एंट्री के बाद अब इस केस में नए खुलासे हो सकते हैं. पिछले दिनों इस लैंड स्कैम से जुड़े केस में ED ने रांची और बोकारो में छापेमारी भी की थी. फिलहाल तेतुलिया की भूमि की खरीद फरोख्त की जांच सीआईडी भी कर रही है. सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच शुरू की है और ED ने भी इसी मूल FIR को टेकओवर किया है.
जिस भूमि से संबंधित जांच ED ने शुरू की है, उसके खतियान में भूमि की किस्म जंगल-साल दर्ज है और यह भूमि गैरमजरुआ मालिक है. भूमि का खाता नंबर 59,थाना नंबर 38 प्लाट नंबर 426 और 450 है, जिसका कुल रकबा 100 एकड़ है.
खतियान में भूमि की किस्म में जंगल-साल लिखा हुआ है. तेतुलिया की इस जमीन को लेकर कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई. हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जिला प्रशासन ने लड़ाई भी लड़ी. हालांकि इस भूमि के मामले में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कहीं से भी जिला प्रशासन के पक्ष में आदेश नहीं आया.
पिछले दिनों सीआईडी ने इस भूमि की खरीद-बिक्री में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. सीआईडी ने अब तक इजहार हुसैन और पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.