के पास वो एक्सक्लूसिव तस्वीर है, जिसमें दिख रहा है कि इरफान फोन चलाते हुए लालू के कॉटेज से बाहर निकल रहा है. देखें वीडियो
लालू की अनुशंसा पर दो सेवादार रहते है उनके साथ
वहीं बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की अनुशंसा पर उनकी सेवा में दो लोग तैनात हैं। जिनके नाम लक्ष्मण यादव और असगर हैं. यदि कोई तीसरा व्यक्ति लालू से मिल रहा है और वह भी फोन के साथ तो यह जेल मैनुअल का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इरफान अहमद अंसारी नाम का व्यक्ति लालू का सेवादार नहीं है. इसे भी पढ़ें- यूक्रेन">https://lagatar.in/tushar-of-hazaribagh-is-trapped-in-ukraine-seeking-help-from-the-government/">यूक्रेनमें फंसे हैं हजारीबाग के तुषार, सरकार से मदद की गुहार
की जाएगी जांच
वहीं लालू की सुरक्षा में तैनात प्रथम पाली के मजिस्ट्रेट विकास कुमार पांडेय ने कहा कि वो इरफान को नहीं जानते हैं. यदि इरफान लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं तो इसकी जांच की जाएगी.इरफान अहमद अंसारी ने नहीं उठाया फोन
वहीं लगातार.">http://lagatar.in">लगातार.इन संवाददाता ने जब इरफान अहमद अंसारी को कॉल कर उनका पक्ष जानना चाहा, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
विजिलेंस थाने में दर्ज हुआ था एफआईआर
24 नवंबर 2020 को एनडीए गठबंधन का हिस्सा और पीरपैंती से भाजपा के विधायक ललन पासवान को फोन कर पार्टी से बगावत कर वर्तमान सरकार को अस्थिर करने के लिए कॉल किया गया था. यह कॉल इरफान अहमद अंसारी के फोन से हुआ था और उस दौरान लालू प्रसाद यादव रिम्स के केली बंगलों में इलाजरत थे. लालू का ऑडियो वायरल हुआ और 26 नवंबर को ललन पासवान ने पटना में विजिलेंस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया था. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-february-ukraine-case-india-china-did-not-vote-jharkhand-government-will-pay-the-amount-hemant-naxalites-rewarded-with-five-lakh-rupees-arrested-uniform-health-servic/">शामकी न्यूज डायरी।।26 फरवरी ।।यूक्रेन मामला : भारत, चीन ने वोट नहीं किया।। राशि अदा करेगी झारखंड सरकार: हेमंत।। पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार।। पूरे देश में एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं ।। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]