लालू-नीतीश-मोदी' नीचे जाएंगे, जनता ऊपर आएगी :  प्रशांत किशोर

Bihar : जन सुराज के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भोजपुर के एक जनसभा में कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारा बस एक ही लक्ष्य है कि बिहार की जनता इस बार नंबर वन रहे. 'लालू-नीतीश-मोदी' सभी नीचे जाएंगे, बिहार की जनता जीतकर ऊपर आएगी.

 

 

 

 

जनता ने तय किया- नई व्यवस्था और जन सुराज

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अब राज्य में शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर लोग जागरूक हो चुके हैं और सभी ने तय कर लिया है कि उन्हें अब एक नई व्यवस्था और जन सुराज चाहिए.

 

चुनाव आयोग अपना और हम अपना काम करेंगे

चुनाव आयोग द्वारा बिहार समेत छह राज्यों में मतदाता सूची के सर्वेक्षण की घोषणा पर पीके ने कहा कि चुनाव आयोग का जो काम है, वह उसे करना चाहिए. हम राजनीतिक दल या सामाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से उस पर नजर रखेंगे. कुछ गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. उन्होंने जोड़ा कि मालिक जनता है.जनता जो चाहेगी वही होगा और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार बदलाव होना चाहिए, बिहार में नई व्यवस्था बननी चाहिए.