लातेहार:  हाइवा ने महिला को अपनी चपेट में लिया, रिम्‍स रेफर

Balumath (Latehar) : कुसमाही रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन में लगे एक बेकाबू हाइवा ने गुरुवार को बाइक सवार महिला को अपने चपेट में ले लिया. इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलावस्था में महिला को रिम्स रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, गुड़िया देवी, (30)  पति विश्राम गंझू फुलसू ग्रााम से बाइक में सावार होकर बालूमाथ आ रही थी. इसी दौरान बनियों पुल के समीप हाइवा (JH 19ई 7728) ने महिला को चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 

 

Uploaded Image

 

आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार व एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रेफर कर दिया गया. 

 

उधर परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बनियों फूल के पास गुस्साए ग्रामीण ने सड़क जाम कर दिया. जाम में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. जाम की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआई गौतम कुमार अपने दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचे. ग्रामीणों से वार्ता की.  मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, संदीप उरांव, राजेंद्र उरांव, अब्दुल भाई सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.