लातेहार : आपसी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से हत्‍या

Latehar :   जिले के मनिका थाना क्षेत्र मेंएक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्‍या कर दी गयी है. यह घटना रविवार देर रात घटी है. आपसी रंजिश में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक की पहचान जेरूआ ग्राम निवासी अरूण सिंह के बेटे यशवंत सिंह (25 वर्षीय) के रूप में की गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.

 

देर रात घर में घुसकर बरामदे में सोये युवक पर किया हमला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यशवंत सिंह रविवार रात अपने घर के बरामदे मे सोया हुआ था. तभी देर रात करीब दो बजे चार लोग घर में घुसे और यशवंत के सिर पर धारदार हथियार से हमाला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. घायल युवक ने शोर मचाकर परिजनों को जगाया. आनन फानन में परिजन घायल युवक को मनिका सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल, लातेहार रेफर कर दिया गया. लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे नजदीक के तुंबागडा अस्पताल में ले जा रहे थे. लेकिन उसने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया.

 

आपसी रंजिश में हत्या की आंशका

इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्‍जे में ले कर पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल, लातेहार भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मनिका पुलिस ने आशंका जताई है कि आपसी रंजिश को इस घटना को अंजाम दिया गया है.