के बाद फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमायेंगे रांची के राजकुमार
परिजनों ने जानकारी देने की अपील की
काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी बबिता देवी का कुछ पता नहीं चल पाया, तो परिजनों ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी. पुलिस भी बबिता देवी की खोजबीन कर रही है. लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला को खोजने में असफल रही है. परिजनों ने सोशल मीडिया और कई जगहों पर एक नंबर जारी कर जानकारी देने की अपील की है. जिसमें लिखा गया है कि बबिता देवी को देखने पर 9341350198 नंबर पर इसकी सूचना दें. जिससे बबिता देवी फिर से परिजनों से मिल सके. इसे भी पढ़ें - पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-girlfriend-married-lover-in-womens-police-station/">पाकुड़: प्रेमिका ने प्रेमी से महिला थाने में रचाई शादी [wpse_comments_template]