LagatarDesk : रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट, विज्ञापन और खेती के कारोबार में सफलता हासिल करने के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत अजमायेंगे. माही ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. जिसका नाम ‘Dhoni Entertainment’ रखा गया है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तेलुगु, मलयालम और तमिल में फिल्में बनायी जायेंगी. लेट्स सिनेमा (LetsCinema) ने ट्वीट कर धोनी के प्रोक्डशन हाउस का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में माही का साइड व्यू नजर आ रहा है. ब्लेजर में माही हैंडसम लग रहे हैं. (पढ़ें, सरायकेला : दशहरा बीतने के साथ ही गांवों में मजदूरों से संपर्क साधने में जुटे एजेंट)
#LetsCinema EXCLUSIVE: Dhoni is launching his film production company in south ‘Dhoni Entertainment’ to produce films in Tamil, Telugu and Malayalam. pic.twitter.com/zgTxzdSynT
— LetsCinema (@letscinema) October 9, 2022
माही और साक्षी के पास होगा प्रोक्डशन हाउस का स्वामित्व
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘Dhoni Entertainment’ का स्वामित्व माही और उनकी पत्नी साक्षी के पास होगा. इस प्रोडक्शन हाउस के हेड के रूप में विकास हसीजा को चुना गया है. माही के प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक रोअर ऑफ द लायन, ब्लेज टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.
इसे भी पढ़ें : मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव:
तमिल फिल्म इंडस्ट्री से धोनी का पहले से है जुड़ाव
बता दें कि आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं. इसी वजह से उनकी तमिलनाडु में फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है. धोनी का तमिल फिल्म इंडस्ट्री से पहले से जुड़ाव रहा है. क्रिकेटर ने अपनी बयोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन में भी शामिल थे. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. उनकी बयोपिक ने साउथ के राज्यों में भी अच्छी कमाई की थी. तमिलनाडु में धोनी को फैंस थाला यानी नेता कहकर बुलाते हैं.
पहले ही आयी थी खबर कि धोनी फिल्मों की दुनिया में रखेंगे कदम
बताते चलें कि कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि क्रिकेट की पिच पर सफल होने के बाद माही फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धोनी तमिल फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि उस समय इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी थी. अब जाकर प्रोक्डशन हाउस ‘Dhoni Entertainment’ को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी गयी.
माही ने कई ट्रॉफी की अपने नाम
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान किया था. माही की अगुआई में टीम इंडिया ने तीन ट्रॉफी अपने नाम की हैं. पहले भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की. उसके बाद 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया. इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार खिताबी जीत दिलाई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई कैसा प्रदर्शन करती है.
इसे भी पढ़ें : डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 24 फीसदी का इजाफा, केंद्र सरकार की झोली में 8.98 लाख करोड़
[wpse_comments_template]