Latehar : भोगनाडीह की घटना के विरोध में लातेहार जिला झमुमो ने गुरुवार को शहर में भाजपा का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यa अतिथि झामुमो के केंद्रीय उपाध्याक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम मौजूद थे. उन्हों ने कहा कि 30 जून को भोगनाडीह में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिंसा व अव्यकवस्थान फैला कर झारखंड सरकार को बदनाम करने की कोशिश की. भाजपा सिर्फ ढिंढोरा पीटती है कि वह आदिवासियों की हितैषी है. जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा आदिवासियों की घोर विरोधी है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने अभी तक सरना धर्म कोड को मान्य.ता नहीं दी है.
कार्यक्रम की अध्योक्षता करते हुए झामुमो जिला अध्यहक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा प्रदेश में गंदी राजनीति कर रही है. इसे झामुमो बरदास्तप नहीं करेगा. साजिश करने वालों को खोज-खोज कर निकाला जायेगा और उनका चरित्र उजागर किया जायेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री उपाध्येक्ष अरुण कुमार दुबे, जिप सदस्यं विनोद उरांव, आर्सेन तिर्की, अहद खान, अंकित पांडेय, अशोक पांडेय, सुशील यादव समेत झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.