लातेहार : सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल, दो रेफर

एक ही दिन हुई चार जगहों पर सड़क हादसा Barwadih, Latehar:  मेदनीनगर-बरवाडीह मुख्य मार्ग कुटमू के हड़पड़वा यात्री भवन के पास बुधवार को एक कार और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार महिला-पुरुष और एक बच्चा घायल हो गया. स्थानीय लोगो ने घायलों को इलाज के लिए बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायलों में सकेंद्र सिंह (पांकी) व उर्मिला देवी (लातेहार) निवासी शामिल हैं. सकेंद्र सिंह का पैर टूट जाने के बाद उसे मेदनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दूसरी घटना बेतला-महुआडांड़ मुख्य मार्ग बेतला से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर टिकुलिया पत्थर (तीखा मोड़) के पास घटी. यहां दो कारों में सीधी टक्कर हो गई. हालांकि दोनों कार में सवार लोग सुरक्षित हैं. लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. एक कार सवार बताया कि वे बेतला घूम कर महुआडांड़ जा रहे थे. दोनो कार की स्पीड कम थी नही तो पड़ा हादसा हो सकता था. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/mani-holi-celebrated-with-harmony-in-dhanbad-lots-of-colours/">धनबाद

में सौहार्द के साथ मनी होली, जमकर उड़े रंग-गुलाल

टिकुलिया पत्थर के पास आए दिन होता है सड़क हादसा

ज्ञात हो कि टिकुलिया पत्थर (तीखा मोड़) के पास आए दिन सड़क हादसा होता रहता है. यहां संकीर्ण सड़क है साथ ही तीखा मोड़ है. दोनो तरफ घनहोर जंगल है. इधर बरवाडीह के राजा मेदनीनगर इंटर कॉलेज के पास दो बाइक का आमने–सामने टक्कर हो गई. इसमें रियाज खुर्शीद, पलामू एवं बरवाडीह के पोखरी ग्राम निवासी कुलेखा बीबी घायल हो गयी. एंबुलेंस से उन्हें बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया. कुलेखा बीबी को एमएमसीएच रेफर कर दिया है. चौथा हादसा बरवाडीह के देवरी नदी के पास हुई. यहां एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-illegal-construction-going-on-on-2-41-acres-of-government-land-in-ward-27/">आदित्यपुर

: वार्ड 27 में 2.41 एकड़ सरकारी जमीन पर चल रहा अवैध निर्माण
[wpse_comments_template]