लातेहार : जंगलों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य - प्रकाश राम

Latehar : स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जंगलों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. जंगल है तो जीवन है. श्री राम बुधवार को वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में राजकीय प्ल स टू उच्चत विद्यालय पांडेयपूरा में 76वें वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे.

 

उन्होंमने आगे कहा कि वन महोत्सव केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव, जलवायु संतुलन और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने अपने मां या अपने पूर्वजों के नाम पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील लोगों से की.

 

इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिप सदस्यद विनोद उरांव आदि मौजूद थे. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. 

 

वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है.  जिला परिषद अध्यसक्ष पूनम देवी व उप विकास आयुक्तज सैयद रियाज अहमद ने भी लोगों से पौधे लगाने की अपील की. कहा कि जंगल है तो जल है और जल है तो जीवन है. बिना जंगल व जल के मानव जीवन की कल्प ना नहीं की जा सकती है.

 

मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार, संत कुमार, गौरव दास व पंचम प्रसाद के पिंटू रजक अलावा कई पदाधिकारी व स्कूली छात्र-छात्रा तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.