लातेहारः चंदवा के भगवती मंदिर की दानपेटी का ताला काट रुपयों की चोरी

Latehar : चंदवा के मां नगर भगवती मंदिर में शुक्रवार को चोरों ने दानपेटी का ताला काटकर रुपयों की चोरी कर ली. मंदिर के पुजारी ने घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधन को दी. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. चंदवा थाना पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंलने कहा कि चोरों और सनातन विरोधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे मां के मंदिर की दानपेटी को काटना शुरू कर दिये हैं. शाहदेव ने कहा कि दो  वर्ष पूर्व चोरों ने मंदिर की कुंडी काटकर रुपये उड़ा लिए थे. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में साफ आई थी. इसके बावजूद चोर पकड़े नहीं गये.